निर्मल पब्लिक स्कूल के आर्यन ने पहले ही प्रयास में पास की जेईई मेन की परीक्षा

आर्यन की इस उपलब्धि के बारे स्कूल प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा की सच्ची लगन से की गई मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती।

निर्मल पब्लिक स्कूल के आर्यन ने पहले ही प्रयास में पास की जेईई मेन की परीक्षा
कलायत। एनटीए द्वारा आयोजित की गई जेईई (मेन) परीक्षा मे निर्मल पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा विज्ञान के छात्र आर्यन मौण ने पहले ही प्रयास मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए परीक्षा पास की। आर्यन पुत्र वीरेंद्र मौण की इस उपलाब्धि पर चेयरमैन विनोद निर्मल, स्कूल प्राचार्य अरुण कुमार व स्कूल प्रबंध समिति सदस्यों ने आर्यन, माता-पिता व सभी अध्यापकों को बधाई दी।
आर्यन की इस उपलब्धि के बारे  स्कूल प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा की सच्ची लगन से की गई मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती। जो भी मनुष्य मेहनत कर अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ता है वह एक ना एक दिन उसे हासिल जरूर कर लेता है। स्कूल प्राचार्य अरुण कुमार ने आर्यन को भविष्य मे जेईई एडवांस मे भी इसी तरह का प्रदर्शन कायम रखने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल मुख्य सलाहकार रवि दत्त शर्मा, स्कूल निदेशक अंकुर निर्मल, सविता, अमित मोर, मंजीत रवीश, सोनू ,विकास कुमार, गिरीश सिंगला आदि मौजूद रहे।