इंडस्ट्री एरिया में बने शिव मंदिर चोरी

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज

इंडस्ट्री एरिया में बने शिव मंदिर चोरी

यमुनानगर- जिले में चोरियों थमने का नाम नहीं ले रही है। इंडस्ट्री एरिया में भव्य शिव शक्तिमान मंदिर में को रात के समय चोरों ने निशाना बनाया। मंदिर से चोर रात के सयम नगदी व मूर्तियां चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब पूजारी मंदिर में पूजा करने आया तो मंदिर से मूर्तियां ही गायब थी। इसकी सूचना चंद कदम की दूरी पर स्थित थाना शहर यमुनानगर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर सीआईए की टीमें भी पहुंची। गनीमत यह रही कि चोर दानपात्र के ताले नहीं तोड पाए। मंदिर के अंदर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है।

इंडस्ट्री एरिया स्थित थाना शहर यमुनानगर के पास शिव मंदिर है। रात को मंदिर बंद कर पूजारी घर चला गया। रात को चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर के पंडित कृष्णा ने बताया कि भगवान के अंदर  सीसीटीवी की जरूरत है, जब पंडित सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए आया तो मंदिर परिसर खोलते ही देखा कि दानपात्र का ताला खुला हुआ है तो उसके होश उड़ गए और तब अंदर जाकर देखा कि मंदिर के अंदर की पीतल की मूर्तियां सभी गायब है। सिर्फ एक मूर्ति छोटी सी छोड़कर और कई मूर्तियां व जोत की चांदी की थाली चोर फरार हो गए।  सूचरा मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिल्हाल चोरों का सुराग नहीं लग पाया है।