खालसा स्थापना दिवस पर 1052 श्रद्धालुओं का जत्था जाएगा पाकिस्तान

एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया कि यह जत्था नौ अप्रैल को शिरोमणि समिति कार्यालय से प्रस्थान करेगा, जो 18 अप्रैल को पाकिस्तान के विभिन्न गुरुधामों का भ्रमण कर स्वदेश लौटेगा।

खालसा स्थापना दिवस पर 1052 श्रद्धालुओं का जत्था जाएगा पाकिस्तान

अमृतसर - खालसा स्थापना दिवस (वैशाखी) के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पाकिस्तान में गुरुधामों की यात्रा के लिए 1052 श्रद्धालुओं का जत्था भेजा जाएगा, जिसके लिए पाकिस्तान दूतावास ने वीजा जारी कर दिए हैं।

एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया कि यह जत्था नौ अप्रैल को शिरोमणि समिति कार्यालय से प्रस्थान करेगा, जो 18 अप्रैल को पाकिस्तान के विभिन्न गुरुधामों का भ्रमण कर स्वदेश लौटेगा। बैसाखी का मुख्य कार्यक्रम 14 अप्रैल को गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब हसन अब्दल में होगा।

शिरोमणि समिति ने 1161 तीर्थयात्रियों के पासपोर्ट दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास को भेजे थे।