आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर आबकारी अधिकारी पर मामला दर्ज

जांच के दौरान पाया गया कि उक्त अधिकारी ने इस दौरान अपनी वास्तविक आय से 3,03,66,825 रुपए अधिक ख़र्च किये जो कि उसकी कुल आय से लगभग 145.40 प्रतिशत अधिक हैं।

आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर आबकारी अधिकारी पर मामला दर्ज

चंडीगढ़ - पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने जालंधर के लम्मा गांव निवासी और आबकारी विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर तैनात बलबीर कुमार बिरदी पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने को लेकर मामला दर्ज किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उक्त अधिकारी ने 01.04.2007 से 11.09.2020 तक कुल 5,12,51,688.37 रुपए ख़र्च किये जबकि सभी स्रोतों से उसकी वास्तविक आय 2,08,84,863.37 रुपए थी। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त अधिकारी ने इस दौरान अपनी वास्तविक आय से 3,03,66,825 रुपए अधिक ख़र्च किये जो कि उसकी कुल आय से लगभग 145.40 प्रतिशत अधिक हैं।

प्रवक्ता के अनुसार इस मामले की गहराई से की जांच के दौरान यह सामने आया कि उक्त अधिकारी ने अपने सरकारी पद का दुरुपयोग कर हुये अपनी वास्तविक आय की अपेक्षा अधिक चल और अचल जायदाद बनाई। इस सम्बन्ध में ब्यूरो को जालंधर रेंज थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है तथा ब्यूरो द्वारा उसे गिरफ़्तार करने के लिए ब्यूरो द्वारा छापेमारी की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अधिकारी तथा विभाग के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने कुछ ट्रांसपोर्टरों और उद्योगपतियों के साथ मिलीभगत कर जी. एस. टी. वसूली में घपला किया था। इस सम्बन्ध में 21.08.2020 को धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120-बी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं में ब्यूरो के साहिबजादा अजीत सिंह नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था।