कटनी में हरिहर तीर्थ की स्थापना का भूमि पूजन आज

चित्रकूट के दो दर्जन से अधिक विद्वान संतों की सहभागिता होगी

कटनी में हरिहर तीर्थ की स्थापना का भूमि पूजन आज

कटनी : मध्यप्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ के बंजारी समीप महानदी व कटनी नदी के संगम तट पर स्थित राम राजा पर्वत पर ‘हरिहर तीर्थ’ की स्थापना का भूमि पूजन आज किया जायेगा।

इस कार्यक्रम के संयोजक एवं भाजपा विधायक संजय पाठक ने बताया कि इस समारोह में जगतगुरु रामभद्राचार्य द्वारा तीन दिवसीय रामकथा सुनायी जायेगी। प्रख्यात संतों का विशाल समागम और आध्यात्मिक परिचर्चा होगी। चित्रकूट के दो दर्जन से अधिक विद्वान संतों की सहभागिता होगी।

उन्होंने बताया कि हरिहर तीर्थ में भगवान श्री परशुराम की सबसे ऊँची 108 फीट अष्टधातु की प्रतिमा, अयोध्या में बन रहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्रतिकृति, द्वादश ज्योर्तिलिंग मंदिर, नव दुर्गा मंदिर, विष्णु दशावतार मंदिर, निषादराज व सबरीमाता का मंदिर, नवग्रह वन, तुलसीवन, रुद्राक्ष वन, चंदन वन एवं भारत माता मंदिर का निर्माण किए जाने का संकल्प है, जो जन सहयोग से ही पूर्ण होगा।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित जगदगुरु रामभद्राचार्य, स्वामी अवधेशानंद गिरी, संत और गुरु जन श्री हरिहर तीर्थ का भूमि पूजन के साक्षी बनेंगे।