ओडिशा में झारसुगुडा विस सीट की मतगणना शुरू

राज्य में मतगणना का कार्य 14 टेबलों पर शुरू किया गया है और 20 राउंड में मतगणना का काम संपन्न होगा।

ओडिशा में झारसुगुडा विस सीट की मतगणना शुरू

भुवनेश्वर  - ओडिशा में झारसुगुड़ा विधान सभा सीट के उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई।

झारसुगुडा सीट पर हुए मतदान के बाद आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई। पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद साढ़े आठ बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में डाले गए वोटों की गिनती शुरू हुई है। मतगणना को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

राज्य में मतगणना का कार्य 14 टेबलों पर शुरू किया गया है और 20 राउंड में मतगणना का काम संपन्न होगा।

पिछले 29 जनवरी को बीजू जनता दल विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नाबा किशोर दास की हत्या के बाद झारसुगुड़ा विधानसभा सीट रिक्त पड़ी हुई थी जिसके लिए उपचुनाव कराये गये।

मुख्य निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने यहां बताया कि 10 मई को हुए मतदान में कुल 221719 मतदाताओं में से 175616 मतदाताओं ने यानी 79.21 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 80.5 है और महिला मतदाता 77.96 तथा अन्य का 19.06 प्रतिशत है।