भाषण प्रतियोगिता में डीएवी ने किया बेहतर प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि उनका विद्यालय बच्चों को प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिभा निखारने का मौका देता है और बच्चे सफलता भी अवश्य ही हासिल करते हैं

भाषण प्रतियोगिता में डीएवी ने किया बेहतर प्रदर्शन

बराड़ा- डीएवी स्कूल बराडा ने अंबाला के चमन वाटिका गुरुकुल में आयोजित हब आॕफ लर्निंग के अंतर्गत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिताओं का आयोजन हिंदी भाषा ग्रुप कक्षा 7 व 8 तथा दूसरा  ग्रुप अंग्रेजी एक्स टेंपोर कक्षा 9 से 11 तक की कक्षाओं का था जिसमें विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। प्रिंसिपल सुनीता कपूर ने बताया कि स्कूल के लिए यह गौरव का विषय है कि हिंदी भाषा प्रतियोगिता में पल्लवी शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और लविश ने एक्सटेंपोर में दित्तीय स्थान निशिता ने तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। उन्होंने कहा कि उनका  विद्यालय बच्चों को प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिभा निखारने का मौका देता है और बच्चे सफलता भी अवश्य ही हासिल करते हैं इसका एकमात्र कारण बच्चों की एकाग्रता, अध्यापकों का श्रेष्ठ मार्गदर्शन और अभिभावकों का सहयोग होता है। प्राचार्या  ने बच्चों को बहुत-बहुत शुभ -आशीष  दी। सहयोगी अध्यापिकाओ नीति जैन, कृष्णा, सपना और सविता सैनी को साधुवाद कहा।