2 अप्रैल को होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के लिए न्योता देने पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा

संसद में विपक्ष को बात रखने का भी मौका नहीं दिया जाता... दीपेंद्र

2 अप्रैल को होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के लिए न्योता देने पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा
छछरौली - शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' के तहत जसबीर जस्सी शेरगिल लेदा खास समेत आधा दर्जन से अधिक जनसभाओं में पहुंचे। यहां उन्होंने आगामी 2 अप्रैल को होने वाले 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि जब सत्तापक्ष जनता की बात सुनना बंद कर दे और लाठी की भाषा का इस्तेमाल करे तो फिर प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी बनती है कि वो जनता की बात सुने और बहरी सरकार के कानों तक उस आवाज़ को पहुंचाए। इसलिये नेता प्रतिपक्ष अपने सभी विधायकों के साथ जनता की आवाज सुनने के लिये प्रदेश के हर भाग में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के तहत जनता के बीच में जा रहे हैं। 
कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह छिंदा मलिक पुर खादर, रमनदीप सिंह, लखविंदर सिंह लेदा, रमनीत शेरगिल लेदा, सुखदेव सिंह लेदा, विक्रमजीत संधू लेदा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार लोगों की बात नहीं सुन नहीं रही है। किसान, नौजवान, मनरेगा मजदूर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, खिलाड़ियों, कर्मचारियों, बुजुर्गों और तो और बच्चों की भी अनदेखी करके उनका मान-सम्मान रौंदने का काम कर रही है। लोग इस सरकार से त्रस्त हो चुके हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो का संकल्प बताते हुए कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यानी 36 बिरादरी के भाईचारे को आपस में जोड़ो, किसान को एमएसपी की गारंटी से जोड़ो, नौजवानों को रोजगार से जोड़ो। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से और बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन से जोड़ो। गरीब को पीले कार्ड, 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व मकान से जोड़ो। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। ओबीसी वर्ग की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख से जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो यानी प्रदेश के हर गाँव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ो। लोग मौजूदा सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुके हैं। अब चुनावों में ज्यादा समय नहीं बचा। जनता आने वाले चुनाव में बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से बाहर करने को तैयार है। वो बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है। मौके पर जसबीर सिंह शेरगिल, सुरिन्द्र सिंह सिंदा, रमनदीप,अमनदीप संधु,हरमन शेरगिल,कुलबीर विर्क, गुरुदेव सिंह आदि मौजूद रहे।