आबकारी विभाग में ईआरपी, पीओएस साॅफ्टवेयर इस्तेमाल होगा - चीमा

प्रतिनिधिमंडल में वित्तायुक्त विकास प्रताप और आबकारी आयुक्त वरुण रूजम भी हैं।

आबकारी विभाग में ईआरपी, पीओएस साॅफ्टवेयर इस्तेमाल होगा - चीमा

चंडीगढ़ - केरल के दौरे पर गये पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में गये एक प्रतिनिधिमंडल ने वहां आबकारी विभाग की कार्यकुशलता बढ़ाने में इस्तेमाल किये जा रहे सप्लाई चेन प्रबंधन, एंटरप्राईज रिसोर्स प्लालिंग (ईआरपी) साफ्टवेयर और पी.ओ.एस(प्वाईंट ऑफ सेल) तकनीक का शनिवार को अध्ययन किया।

प्रतिनिधिमंडल में वित्तायुक्त विकास प्रताप और आबकारी आयुक्त वरुण रूजम भी हैं। दौरे को लेकर श्री चीमा ने बताया कि इसका उद्देश्य राजस्व घाटा रोकने और राजस्व बढ़ाने के दृष्टिगत महत्वपूर्ण तकनीकी उपायों के बारे में जानना है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भी ये साफ्टवेयर और तकनीक अपने यहां अपनाएगी, जिससे कार्यप्रणाली में और ज्यादा पारदर्शिता आएगी। दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने केरल के आबकारी मंत्री एम. बी. राजेश के साथ भी मुलाकात की।