मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में ओले गिरे

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण छाए बादलों के बीच लहार तहसील में बारिश हुई

मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में ओले गिरे

भिण्ड : मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में लगातार पांच दिनों तक छाए बादलों के बीच आज बारिश के साथ-साथ ओले गिरे।भिंड के मिहोना में बूंदाबांदी के साथ बादल थमे रहे। दबोह में हल्के-हल्के ओले भी गिरे हैं। भिण्ड में पिछले कई दिनों से बादलों का डेरा बना हुआ है। सर्द हवाएं लोगों को ठिठुरा रही थी।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण छाए बादलों के बीच लहार तहसील में बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि लहार की सड़कों पर पानी जमा हो गया। सड़कें तालाब बन गई। मिहोना में रात के समय हल्की बूंदों के साथ ओले भी गिरे।

मिहोना कस्बे के अलावा आसपास क्षेत्र में सुबह के समय बूंदाबांदी हुई। इधर रौन से लेकर भिण्ड, गोहद, मालनपुर, गोरमी, मेहगांव व अटेर एवं फूप में बादल छाए हुए हैं।