मांगों को लेकर एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन ने की गेट मीटिंग

मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान जोगी राम शर्मा ने की व संचालन कार्यालय सचिव कश्मीरी लाल ने किया

मांगों को लेकर एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन ने की गेट मीटिंग

करनाल - एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन ने मांगों को एचएसवीपी कार्यालय के बाहर गेट मीटिंग की। दो घंटे नारेबाजी और भाषणों के जरिए यूनियन नेताओं ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। मांगों को जल्द से जल्द लागू करने की बात कही।

मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान जोगी राम शर्मा ने की व संचालन कार्यालय सचिव कश्मीरी लाल ने किया। जोगीराम ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को नगर निगम की भांति जब तक रेगुलर नहीं किया जाता तब तक डीसी रेट निर्धारित वेतन या पेरोल के तहत भुगतान हो। वेतन हर माह की सात तारीख को दिया जाना चाहिए। सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए। कच्चे सफाई कर्मचारियों को गेहूं खरीदने व दीवाली त्यौहार एडवांस लागू किया जाए। सेवानिवृत नियमित कर्मचारियों को टीएमआर सेवा का उचित लाभ मिले। सभी कर्मचारियों को कैशलेस कार्ड दिए जाएं ताकि समय अनुसार इलाज करवाया जा सके।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लागू करवाने के लिए यूनियन संघर्षरत है। इस अवसर पर रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला सचिव बलराज सिंह, एसकेएस ब्लाक प्रधान भाग सिंह ब्लॉक, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान सेवा राम बड़सर, गुरविंद सिंह चेयरमैन, उपप्रधान ऋषि पाल, उपप्रधान, रविंदर, पवन राणा, सतपाल, राजपाल व प्रवेश आदि मौजूद रहे।