आम आदमी क्लीनिकों पर पाँच साल तक के बच्चों की आधार नामांकन करने के निर्देश

श्री जंजूआ ने आज यहाँ आधार कार्ड प्रोजेक्ट के अधीन अलग-अलग गतिविधियों की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए बुलायी यू.आई.डी. कार्यान्वयन कमेटी की बैठक में कहा कि पंजाब आधार कवरेज में देश में पाँचवें स्थान पर है।

आम आदमी क्लीनिकों पर पाँच साल तक के बच्चों की आधार नामांकन करने के निर्देश

चंडीगढ़ - पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने बुधवार को निर्देश जारी कर आम आदमी क्लीनिकों में पाँच साल तक के बच्चों की आधार कार्ड दर्ज करने के लिए कहा है।

श्री जंजूआ ने आज यहाँ आधार कार्ड प्रोजेक्ट के अधीन अलग-अलग गतिविधियों की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए बुलायी यू.आई.डी. कार्यान्वयन कमेटी की बैठक में कहा कि पंजाब आधार कवरेज में देश में पाँचवें स्थान पर है। अब ध्यान बच्चों के आधार बनाने पर केंद्रित है जहाँ कवरेज केवल 44 फीसदी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से राज्य निवासियों को बेहतर सेहत सहूलियत देने के लिए 580 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं जिनमें बड़ी संख्या लोग अपना इलाज करवा रहे हैं। क्लीनिक आने वाले मरीजों की बड़ी संख्या को देखते हुये अब बच्चों की आधार नामांकन बढ़ाने के लिए यहाँ भी आधार दर्ज करवाने की सुविधा देने का फ़ैसला किया है।

मुख्य सचिव ने स्कूल शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग को भी निर्देश दिए कि आंगणवाड़ी और स्कूलों में आ रहे बच्चों के आधार बनाने के काम में तेज़ी लाई जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाये कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, घर का पता आदि अपडेट किया जाये।

ख़ाद्य एवं नागिरक आपूर्ति विभाग के सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह ने कमेटी को विस्तार में आधार प्रोजेक्ट की वकालत दी। उन्होंने बताया कि केवल 5-7 और 15- 17 साल के बच्चों के लाज़िमी बायोमैट्रिक अपडेट की सुविधा मुफ़्त है। इसलिए रजिस्ट्रार यू.आई.डी. पंजाब की तरफ से इस उम्र के बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट शत-प्रतिशत करवाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

यू.आई.डी.ए.आई. क्षेत्रीय दफ़्तर चंडीगढ़ की उप महानिदेशक भावना गर्ग ने बताया कि व्यस्क आबादी पहले ही आधार में कवर की हो चुकी है। मुख्य ध्यान बच्चों पर केंद्रित करने की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि 14 सितम्बर, 2023 तक कोई भी नागरिक, जिसने पिछले दस साल के दौरान अपना आधार कभी अपडेट नहीं करवाया, वह आधार में ऑनलाइन डाक्यूमेंट अद्यतन मुफ़्त में कर सकता है।