वैश्विक घटनाक्रम पर रहेगी बाजार की नजर

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 405.21 अंक फिसलकर सप्ताहांत पर 62979.37 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 160.5 अंक उतरकर 18665.50 अंक पर रहा।

वैश्विक घटनाक्रम पर रहेगी बाजार की नजर

मुंबई - जबरदस्त तेजी के बल पर रिकार्ड स्तर को छू रहे शेयर बाजार में बीते सप्ताह गिरावट देखी गयी और अगले सप्ताह बाजार की चाल निर्धारित करने में वैश्विक घटनाक्रम के साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख, कच्चा तेल और डॉलर सूचकांक की अहम भूमिका रहेगी।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 405.21 अंक फिसलकर सप्ताहांत पर 62979.37 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 160.5 अंक उतरकर 18665.50 अंक पर रहा।

समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों के मुकाबले बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 853.98 अंक गिरकर सप्ताहांत पर 27977.34 अंक और स्मॉलकैप 302.01 अंक लुढ़ककर 31990.18 अंक पर रहा।

विश्लेषकों के अनुसार, घरेलू और वैश्विक दोनों बाजार में बीते सप्ताह उतार चढ़ाव देखा गया। घरेलू स्तर पर रिकार्ड स्तर पर पहुंचे शेयर बाजार में हुयी मुनाफावसूली के कारण गिरावट दर्ज की गयी है। अगले सप्ताह भी बाजार में मिलाजुला रूख दिख सकता है।

अगले सप्ताह रूस-यूक्रेन संकट का असर बाजार पर देखा जा सकेगा। साथ ही अगले सप्ताह बाजार को दिशा देने में रुपये के प्रदर्शन और एफआईआई और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की लिवाली की भी अहम भूमिका रहेगी।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के नीतिगत दरों पर होने वाले वक्तव्य से पहले निवेशकों की निवेशधारणा कमजोर पड़ने से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर सोमवार को दूरसंचार, यूटिलिटीज, बैंकिंग, पावर और रियल्टी समेत चौदह समूहों में बिकवाली से शेयर बाजार की पिछले दिवस की तेजी थम गई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 216.28 अंक लुढ़ककर 63168.30 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 70.55 अंक टूटकर 18755.45 अंक पर आ गया।

चीन के ब्याज दर में उम्मीद से कम कटौती करने से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर आईटी, यूटिलिटीज, ऑटो, पावर और टेक समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली से मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 159.40 अंक की तेजी लेकर 63327.70 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 61.25 अंक बढ़कर 18816.70 अंक पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर पावर, यूटिलिटीज और दूरसंचार समेत बारह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी तेजी जारी रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 195.45 अंक की तेजी लेकर 63,523.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 40.15 अंक को बढ़त लेकर 18,856.85 अंक पर पहुंच गया।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवले के निकट भविष्य में ब्याज दरों में वृद्धि करने के संकेत से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से गुरूवार को शेयर बाजार गिर गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 284.26 अंक लुढ़ककर 63238.89 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 85.60 अंक उतरकर 18771.25 अंक रह गया।

वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 63 हजार अंक के शिखर से फिसल गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 259.52 अंक अर्थात 0.41 प्रतिशत लुढ़ककर 62979.37 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 105.75 अंक यानी 0.56 प्रतिशत का गोता लगाकर 18665.50 अंक पर आ गया।