महिला स्पेशल ट्रेन व एस.डी.एस ट्रेन शुरू करवाने के लिए विधायक सुरेंद्र पंवार ने जीएम को लिखा पत्र

केंद्रीय रेल मंत्री से भी मिलने का समय मांगा

महिला स्पेशल ट्रेन व एस.डी.एस ट्रेन शुरू करवाने के लिए विधायक सुरेंद्र पंवार ने जीएम को लिखा पत्र
सोनीपत । विधायक सुरेंद्र पंवार ने नार्दन रेलवे के जीएम को पत्र लिखकर सोनीपत रेलवे स्टेशन सोनीपत से दोबारा महिला स्पेशल ट्रेन व एसडीएस ट्रेन को दोबारा शुरू करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में एजीएम रेलवेे भी पहले पत्र लिखा था, लेकिन एजीएम रेलवेे की ओर से कोई जवाब संतोषजकर नहीं आया। इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री को भी पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है ताकि दैनिक रेल यात्रियों की समस्याओं का समाधान हो सकें। उन्होंने जीएम रेलवे से दोनों ट्रेनों का परिचालन सेे संबंधित लंबित कार्य तुरंत करनवाने की मांग की है।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने जीएम रेलवेे को लिखे पत्र में बताया कि सोनीपत से प्रतिदिन हजारों की संख्या में रेल यात्री ट्रेन से आवागमन करते है। सोनीपत रेलवे स्टेशन से एक महिला स्पेशल ट्रेन बनकर चलती थी, लेकिन दिसम्बर माह से ट्रेन को बंद कर दिया गया है। इसके बाद से सोनीपत से प्रतिदिन हजारों की संख्या में जाने वाली महिला यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही सोनीपत से बनकर चलने वाली एस.डी.एस ट्रेन को भी बंद कर दिया है। जिसकी वजह से यात्रियों को अन्य ट्रेनों का काफी इंतजार करना पड़ता है। जब ट्रेन आ जाती है तो उसमें यात्रियों का बैठने दूर रही, गाड़ी के अंदर सवार होने के बाद खड़े होना भी मुमकिन नहीं है। इन परेशानियों का सामना करते हुए महिला यात्रियों को करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। महिला यात्रियों के सम्मान, सुरक्षा व उनकी परेशानी को देखत हुए उन्हें सुविधा मुहैया करवाने के लिए महिला स्पेशल ट्रेन शुरू की जाए। इसके साथ ही एस.डी.एस ट्रेन का परिचालन भी पुन: शुरू किया जाए।