राजस्थान में लोकसभा चुनाव में फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अब तक एक लाख 52 हजार 812 मत डाले

अब तक 72987 पुलिसकर्मी, 10927 आरएसी 910 , जीआरपी, 67597 मतदानकर्मी तथा 391 प्राइवेट ( चालक ) द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अब तक एक लाख 52 हजार 812 मत डाले

जयपुर : राजस्थान में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों आदि द्वारा सभी जिलों में बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अब तक एक लाख 52 हजार 812 मत डाले गए हैं । राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इनमें से अब तक 72987 पुलिसकर्मी, 10927 आरएसी 910 , जीआरपी, 67597 मतदानकर्मी तथा 391 प्राइवेट ( चालक ) द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया ।

श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों एवं अन्य जिलों में चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किये गए हैं। इन केंद्रों पर 18 अप्रैल तक पहले चरण तथा 25 अप्रैल तक दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों में विभिन्न दिवसों पर मतदान किया जा सकेगा। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये हैं कि उक्त सुविधा केन्द्रों के अतिरिक्त प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी स्वयं के कार्यालय में एक सुविधा स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे।