जींद में पुलिस सब इंस्पेक्टर 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

गांव पाजूकलां निवासी मलखान में एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि जुलाना थाना पुलिस ने उसकी मोटरसाइकल को पॉक्सो एक्ट में प्रयोग होने के मामले में पकड़ा था जो थाने में खड़ी हुई है।

जींद में पुलिस सब इंस्पेक्टर 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जींद - हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने थाने में खड़ी मोटरसाइकिल को छोड़ने की एवज में जुलाना थाना के सब इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

गांव पाजूकलां निवासी मलखान में एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि जुलाना थाना पुलिस ने उसकी मोटरसाइकल को पॉक्सो एक्ट में प्रयोग होने के मामले में पकड़ा था जो थाने में खड़ी हुई है। मोटरसाइकिल को छोड़ने की एवज में थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर महेश 20 हजार मांग रहा है, जिसमें से वह 10 हजार पहले ले चुका है और अब 10 हजार की ओर मांग रहा है।

शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापामार आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।