प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दी 13228 करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात

पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दी 13228 करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) की 13228 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का आज शिलान्यास और लोकार्पण किया। श्री मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करोड़ो रुपये की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की, इनमें पूर्व मध्य रेल की 13,228 करोड़ रुपये की परियोजनाएं भी शामिल हैं। उन्होंने पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म संख्या एक, चार और 10 पर बने एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल और प्लेटफार्म दस पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री ने नरकटियागंज में 50 करोड़ रुपये की लागत वाली वाशिंग पिट लाईन के साथ कोचिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण का शिलान्यास किया। इसी तरह 5423 करोड़ रुपये की लागत से ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की न्यू चिरैला पाथु-न्यू सोननगर-न्यू डीडीयू रेलखंड को राष्ट्र के नाम समर्पित किया।