12 चीतों का दूसरा जत्था 18 को पहुंचेगा भारत

आईएएफ का विमान दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना, कूनो में 20 हो जाएगी तादा

12 चीतों का दूसरा जत्था 18 को पहुंचेगा भारत

नई दिल्ली-भारत में 12 चीतों (7 नर और 5 मादा) का दूसरा जत्था दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी को पहुंचेगा। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इन सभी को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में लाया जाएगा. इससे पहले भारत में चीतों को बसाने के योजना के तहत पिछले` बाद क्वारंटाइन (बाड़ों) में रखा जाएगा। केएनपी के निदेशक उत्तम शर्मा ने कहा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी चीतों के लिए 10 बाड़े स्थापित किए हैं। इनमें से दो बाड़ों में दो जोड़ी चीता भाइयों को रखा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमने शनिवार को चीतों को प्राप्त करने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

भारत हर चीते के लिए देता है 3000 अमरीकी डॉलर

विशेषज्ञों ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले साल सितंबर की शुरुआत में केएनपी का दौरा किया था ताकि जमीन पर दुनिया के सबसे तेज दौडऩे वाले जानवरों के आवास के लिए वन्यजीव अभयारण्य में व्यवस्था देखी जा सके। इन चीतों के स्थानांतरण के लिए पिछले माह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक करार हुआ था। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को ये चीते दान किए हैं। भारत को प्रत्येक चीता को स्थानांतरित करने से पहले वहां पकडऩे के लिए 3000 अमरीकी डॉलर का भुगतान करना पड़ता है।