17 को बजट पेश करेंगे सुक्खू

इस बार नहीं होगा राज्यपाल का अभिभाषण

17 को बजट पेश करेंगे सुक्खू

शिमला। 14 मार्च को शुरू होने वाले हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत करेंगे। छह अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र में 18 बैठकें होंगी। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की ओर से अनुमोदन करने के बाद राजभवन की ओर से बजट सत्र से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश सरकार के पहले बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण नहीं होगा। इसका कारण यह है कि शीतकालीन सत्र के दौरान अभिभाषण हो चुका है।

बजट सत्र अधिसूचित होने से अब 22 फरवरी से विपक्षी भाजपा विधायकों की ओर से प्रश्न व महत्वपूर्ण विषयों पर नोटिस दिए जाने की शुरुआत होगी। बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्षी भाजपा रणनीति बनाने लगी है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले ही कह चुके हैं कि भाजपा की ओर से पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान खोले गए संस्थानों को डीनोटिफाई करने, कर्ज लेने और कांग्रेस की 10 गारंटी के नाम पर सरकार को सदन के भीतर व बाहर घेरा जाएगा। बजट सत्र की शुरुआत 14 मार्च को शोकोद्गार से होगी। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुपूरक बजट को प्रस्तुत किया जाएगा। बजट के बाद सदन में दो दिन का अवकाश होगा व 20 मार्च को बजट अनुमान वित्तीय वर्ष 2023-24 पर सामान्य चर्चा होगी। इसका समापन 23 मार्च को होगा और 24 मार्च का दिन गैर सरकारी सदस्य दिवस होगा। छह अप्रैल को बजट सत्र का समापन होगा।