तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र से बंगाल को मिलने वाली राशि परिवर्तन जारी करने की मांग की

रैली में टीएमसी के हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हिस्सा लिया।

तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र से बंगाल को मिलने वाली राशि परिवर्तन जारी करने की मांग की

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कोलकाता में रविवार को एक रैली निकाली और केंद्र से राज्य को मिलने वाली मनरेगा से संबंधित राशि तत्काल जारी करने की मांग की। यह रैली गोलपार्क क्षेत्र से निकाली गई और दक्षिण कोलकाता के हाजरा क्रॉसिंग पर समाप्त हुई।

रैली में टीएमसी के हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हिस्सा लिया। मार्च का नेतृत्व करने वालों में वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हकीम और रासबिहारी के विधायक देबाशीष कुमार शामिल थे।

हकीम ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में युवा और छात्र आज सड़कों पर उतर आए हैं, जो चुनाव आयोग जैसे संगठनों को कमजोर करना चाहती है।’’ उन्होंने कहा कि किसी राज्य को उसके वाजिब हक से वंचित करना संविधान का अनादर करने जैसा है।