इस बार बीजेपी से नहीं मिला उड्डपी विधायक को टिकट

ज्यादातर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी

इस बार बीजेपी से नहीं मिला उड्डपी विधायक को टिकट

कर्नाटक : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में महज एक महीना बाकी है और ज्यादातर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अपने 189 उम्मीदवारों की बहुप्रतीक्षित पहली सूची जारी की। 189 उम्मीदवारों में 52 नए चेहरे हैं जिन्हें टिकट दिया गया है। सूची में ओबीसी समुदाय से 32, अनुसूचित जाति से 30 और अनुसूचित जनजाति समुदाय से 16 उम्मीदवार शामिल हैं। सूची में 31 पीएचडी धारक और 31 उम्मीदवार हैं जिनके पास स्नातकोत्तर डिग्री है। कर्नाटक में बीजेपी ने अपने मौजूदा 11 विधायकों के टिकट काट दिए हैं और उनकी जगह नए चेहरे उतारे हैं।

अरब सागर के तट पर बसा खूबसूरत शहर उडुपी हिजाब विवाद की वजह से देश-दुनिया के बीच सुर्खियों में रहा था।  उड्डपी के विधायक रघुपति भट्ट ने कॉलेज में हिजाब बैन को लेकर बढ़चढक़र अग्रणी रूप से भूमिका निभाई थी। भट्ट ने कई तरह के बयान भी दिए थे। भट्ट उडुपी के पीयू कॉलेज की विकास समिति के अध्यक्ष भी हैं जहां से इस पूरे विवाद की शुरुआत हुई थी। भाजपा विधायक ने कहा कि फोन करने वाले मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई। हिजाब को लेकर मुखर रहने वाले भट्ट ने उस वक्त कहा था कि उडुपी के पीयू कॉलेज में जो छह मुस्लिम छात्राएं कक्षा में हिजाब पहनकर जाने पर अड़ गई थीं, उन्हें कुछ तत्वों ने गुमराह किया था। उन्होंने कहा, मुझे मिल रहीं धमकियां यूनिफॉर्म व कॉलेज में अनुशासन को लेकर हैं। लेकिन तमाम कवायदों के बाद अब कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की जारी लिस्ट से उड्डपी के सीटिंग एमएलए रघुपति भट्ट का नाम गायब है। उनकी जगह यशपाल सवर्णा को टिकट दी गई है।