कोटा में सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन दीपदान से दिया मतदान का संदेश

कार्यक्रम में विशाल रंगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया गया

कोटा में सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन दीपदान से दिया मतदान का संदेश

कोटा : राजस्थान के कोटा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को किशोर सागर तालाब की पाल पर जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने दीपदान कर मतदान का संदेश दिया।

शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास की महिला कार्मिकों की ओर से दीपदान का यह कार्यक्रम सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार शाम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशाल रंगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया गया।

विधानसभा आम चुनाव अंतर्गत मतदाता जागरूकता के तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के उद्देश्य से 23 नवंबर को केंडल मार्च लोकतंत्र का उजाला स्लोगन के साथ सायं 5.30 बजे स्वीप गतिविधि का आयोजन किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, नगरपालिका, इटावा, कैथून, सुल्तानपुर, रामगंजमंडी, लाडपुरा, सुकेत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।