वीमन ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड डॉ अर्चना मिश्रा को मिला

प्रशासनिक सेवा के लिए ग्रेट ऐट वीमेन ऑफ द ईयर 2023 सम्मान संगीता डबास को मिला

वीमन ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड डॉ अर्चना मिश्रा को मिला
सोनीपत । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेट ऐट वोमेन्स ऑफ द ईयर-2023 अवार्ड समारोह एवं सेमिनार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 की थीम – डिजिटऑल, लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी विषय पर सेमिनार का आयोजन छोटूराम आर्य कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रमेश चंद्र मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डा. बी आर अम्बेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर डॉ अर्चना मिश्रा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. ममता सचदेवा ने की। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में आबकारी कराधान अधिकारी संगीता डबास, दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अनिल कुमार जैन, निगम पार्षद नीतू दहिया, राष्ट्रीय अवार्डी डा. अनिता सिंह मौजूद रही। 
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रमेश चंद्र ने कहा कि लैंगिक असमानता को खत्म करने के लिए डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देकर हम इस लक्ष्य को जल्दी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल नवाचार और प्रौद्योगिकी के जरिये यौन- और लिंग आधारित हिंसा, बालिका शिक्षा, वित्तीय साक्षरता, महिला नेतृत्व, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में मजबूती से कदम बढ़ा रहीं हैं।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डा. अर्चना मिश्रा ने कहा कि डिजिटल संशाधनों और टेक्नोलॉजी नें महिला-पुरुष के बीच के खाई को कम करने में काफी मदद की है। भारत में स्मार्टफोन, सोशल मीडिया और इंटरनेट सहित डिजिटल तकनीकों का उपयोग करने वाली महिलाओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। डिजिटल तकनीक से जुड़ने वाली महिलाओं को अब महिला पुरुष भेदभाव जैसी चुनौतियों से कम जूझना पड़ता है। आज महिला दिवस पर ही नहीं हर रोज ये प्रण ले, हर क्षेत्र में महिलाओं को बराबरी का अधिकार, और सुरक्षित जीवन का जीने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे। 
इस अवसर पर डा. सुमन मंजरी, हरेंद्र दहिया, राजबाला जाखड़, संतोष राठी, सुशील गोयल, राहुल गुलिया, प्रेम गौतम, डा. उर्मिला हुड्डा, डा. किरण, डा. सीमा, अंजू, डा. नवीन कुमार सहित विभिन्न सामाजिक व शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। ग्रेट ऐट वोमेन्स ऑफ द ईयर-2023 अवार्ड से डा. अर्चना मिश्रा , वीमेन ऑफ द ईयर संगीता डबास, स्टेटजी एसटी ऑफिस, सोनीपत, सुमन बाला, मालविका पंडित, डॉ उषा दहिया, चेष्टा परुथी, डा. मीनू गाबरानी, राजश्री गौड़ को सम्मानित किया गया।