जीवीएम की लीगल लिट्रेसी सैल के तत्वावधान में किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

जीवीएम में अंत: महाविद्यालय डैक्लामेशन में दिशा व कविता पाठ में अन्नू रही अव्वल

जीवीएम की लीगल लिट्रेसी सैल के तत्वावधान में किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
जीवीएम की लीगल लिट्रेसी सैल के तत्वावधान में किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
जीवीएम की लीगल लिट्रेसी सैल के तत्वावधान में किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
जीवीएम की लीगल लिट्रेसी सैल के तत्वावधान में किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
जीवीएम की लीगल लिट्रेसी सैल के तत्वावधान में किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

सोनीपत । जीवीएम गल्र्ज कालेज में आयोजित अंत: महाविद्यालय डैक्लामेशन में दिशा तथा कविता पाठ में अन्नू ने बाजी मारी।  जीवीएम की लीगल लिट्रेसी सैल के तत्वावधान में गुरूवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्राचार्या डा. रेनू भाटिया व सैल की संयोजक प्राध्यापिका डा. रेनू रानी ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया। डा. रेनू ने बताया कि छात्राओं में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

इस दौरान आयोजित डैक्लामेशन में बीएससी बायोटैक द्वितीय वर्ष की दिशा अव्वल रही तथा बीए प्रथम वर्ष की अलंकृता व प्रियंका को संयुक्त रूप से उप-विजेता और अन्नू को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। कविता पाठ में बीएससी कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष की अन्नू ने प्रथम, बीएससी मेडिकल तृतीय वर्ष की श्रेया ने द्वितीय व बीएससी नॉन मेडिकल प्रथम वर्ष की आशा ने तृतीय और बीएससी बायोटैक प्रथम वर्ष की अन्नपूर्णा ने सांत्वना पुरस्कार जीता। डिबेट में एमए उत्तराद्र्घ ज्योग्रफी की चहक व बीए तृतीय वर्ष की सुकृति की जोड़ी विजेता बनी।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीएससी मेडिकल तृतीय वर्ष की छात्रा गीतांजलि को विजेता व बीए प्रथम वर्ष की नेहा को उप-विजेता तथा नारा लेखन स्पर्धा में बीएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष की रिया को विजेता व बीसीए प्रथम वर्ष की आशा को उप-विजेता के खिताब से सुशोभित किया गया। पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन बीएससी मेडिकल द्वितीय वर्ष की प्राची को विजेता व एमएससी पूर्वाद्र्घ गणित की श्वेता व बीएससी कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष की वंशिका को संयुक्त रूप से उप-विजेता के पुरस्कार प्रदान किये गये और डॉक्यूमैंट्री फिल्म में बीएससी कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष की नैन्सी विजेता बनी। ऑन द स्पॉट पेंटिंग में बीए द्वितीय वर्ष की रजनी ने विजेता व बीसीए प्रथम वर्ष की कशिश ने उप-विजेता को पुरस्कार अर्जित किया। पोस्टर मेकिंग स्पर्धा में बीए प्रथम वर्ष की कोमल ने प्रथम व बीकॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष की खुशी ने द्वितीय और बीकॉम प्रथम वर्ष की खुशी ने तृतीय स्थान हासिल किया और

इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में प्राध्यापिका आशा वाही, डा. सोनिया मित्तल, कमलेश चोपड़ा, रोहिनी मदान, डा.वंदना मलिक, अनीता गाबा, रोजी चोपड़ा, डा. अनीता सैनी शामिल रही। इस दौरान मंच का संचालन विभिन्न स्पर्धाओं में प्राध्यापिका टिना धींगड़ा, प्रियंका, डा. स्मिति अग्रवाल, मीतू मनोचा, डा. मीनाक्षी, सपना सरोहा, मोनिका, एकता, प्रियंका शर्मा ने कुशलतापूर्वक किया।

इस दौरान संयोजक प्राध्यापिका डा. रेनू रानी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए छात्राओं को कई विषय दिए गए, जिनमें प्रमुख रूप से मानवाधिकार, मौलिक कत्र्तव्य, दिव्यांगों के अधिकार, ड्रग डी-एडिक्शन, कन्या भ्रूणहत्या, दहेज प्रथा पर रोक, आरटीआई, शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह, रैगिंग और वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विषय शामिल रहे।