अभिवन्द्या शिष्यपूजिता का दिल्ली में भव्य स्वागत

अभिवन्द्या शिष्यपूजिता अमृता ज्ञान तपस्विनी का गुरुवार को यहां हार्दिक एवं प्रार्थनापूर्वक स्वागत

अभिवन्द्या शिष्यपूजिता का दिल्ली में भव्य स्वागत

नयी दिल्ली: केरल के सुप्रसिद्ध शान्तिगिरि आश्रम की गुरुस्थानीय अभिवन्द्या शिष्यपूजिता अमृता ज्ञान तपस्विनी का गुरुवार को यहां हार्दिक एवं प्रार्थनापूर्वक स्वागत किया गया।शिष्यपूजिता और उनके साथ तिरुवनंतपुरम से आए संन्यासीगण तथा अन्य तीर्थयात्री गुरुवार को अपराह्न में दिल्ली के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। शिष्यपूजिता के दिल्ली आगमन पर उनका आश्रम के दिल्ली स्थित और दूसरे राज्यों से आए भक्तजनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गुरु मंत्र के जाप के बीच शिष्यपूजिता का फूलों के साथ स्वागत किया गया।रजत जयंती समारोह समिति के संयोजक स्वामी भक्तदत्तन ज्ञान तपस्वी एवं दिल्ली आश्रम की प्रमुख जननी पूजा ज्ञान तपस्विनी, जननी शालिनी ज्ञान तपस्विनी, आश्रम ज़ोनल मानेजर डॉ किरण एस. एवं आश्रम विश्वासी समूह के प्रतिनिधि रघुबीर सिंह सिद्धु, हर्बी सिद्धु, रन्जीत देवराज, मोहनन टी पी, एंजलो मोहनन, मनोज मेहता, मनदीप सिंह एवं गीता राजीव ने उनका स्वागत किया।दिल्ली की छह दिवसीय यात्रा के दौरान शिष्यपूजिता अमृता ज्ञान तपस्विनी पुष्प विहार, साकेत में स्थित शान्तिगिरि ब्रांच आश्रम के नवनिर्मित रजत जयंती केंद्र के प्रार्थनालय में 19 नवंबर (रविवार) अपराह्न नौ बजे ओंकार प्रतिष्ठा स्थापित करेंगी।शान्तिगिरि आश्रम की दिल्ली में गतिविधियों की रजत जयंती के उपलक्ष्य पर 19-20 नवंबर के दौरान नाना प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।