कृषि मेला हिसार में 8-10 अक्टूबर तक, उप राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मेला में एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी

कृषि मेला हिसार में 8-10 अक्टूबर तक, उप राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को नवीतम और उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी से रू ब रू कराने के लिये हरियाणा स्थित कृषि विश्वविद्यालय में 08 से 10 अक्टूबर तक ‘कृषि विकास मेला’ का आयोजन करेगी जिसका उद्घाटन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मेला में एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें कृषि और संबद्ध क्षेत्रों की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कम्पनियां और एग्जीबिटर्स अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। तीन दिन के इस मेले में देश और विदेश से किसान, उद्यमी, कृषि वैज्ञानिक, शोधकर्ता, छात्र, राजनेता और अन्य हितधारक भाग लेंगे।