भाजपा की एक और सूची, मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा से बनाया प्रत्याशी

इसके साथ ही भाजपा के अब तक 79 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है

भाजपा की एक और सूची, मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा से बनाया प्रत्याशी

भोपाल : मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी करते हुए सुश्री मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके पहले कल ही पार्टी ने अपने 39 प्रत्याशियों की घोषणा की थी, जिसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों के नाम शामिल थे। पार्टी की ओर से आज जारी की गई सूची के अनुसार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अमरवाड़ा सीट से सुश्री मोनिका बट्टी चुनाव मैदान में उतरेंगी।

सुश्री बट्टी पिछले दिनों ही भाजपा में शामिल हुई हैं। वे अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं। मनमोहन शाह बट्टी अमरवाड़ा से विधायक रह चुके हैं। कोरोना काल के दौरान उनका निधन हो जाने के बाद से उनकी बेटी मोनिका बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना के अध्यक्ष बनने के बाद उसे संभाल रही है। इस पार्टी का पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में अच्छा खासा प्रभाव है। अमरवाड़ा विधानसभा इसी क्षेत्र की विधानसभा सीट है। इसके साथ ही भाजपा के अब तक 79 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।