भाजपा ने राजस्थान में वसुंधरा राजे को भी उतारा

केंद्रीय चुनाव समिति की कल रात यहां हुई बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी गयी

भाजपा ने राजस्थान में वसुंधरा राजे को भी उतारा

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने 83 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उनकी पारंपरिक झालरापाटन सीट से उतारा गया है।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की कल रात यहां हुई बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी गयी। बैठक की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित समिति के सदस्यों ने इसमें भाग लिया था। तिरासी उम्मीदवारों की इस सूची में श्रीमती वसुंधरा राजे सहित 10 महिलाएं शामिल हैं। पहली सूची नौ अक्तूबर को जारी की गई थी जिसमें 41 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। पहली सूची में पांच सांसदों को भी विधानसभा चुनावों में उतारा गया है जबकि दूसरी सूची में एक भी सांसद का नाम नहीं है।