बहन-बेटी की जिंदगी आसान बनाने भाजपा सरकार ने उठाए कई कदम : शिवराज

श्री चौहान झाबुआ जिले में 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

बहन-बेटी की जिंदगी आसान बनाने भाजपा सरकार ने उठाए कई कदम : शिवराज

भोपाल - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बेटी और बहन की जिंदगी आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। श्री चौहान झाबुआ जिले में 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया कि बेटी के विवाह को बोझ नहीं रहने देंगे, इसलिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बेटियों की शादी में हम एक बेटी पर 56 हजार रुपए खर्च करते हैं। बेटी को 49 हजार रुपए का सीधा चेक देते हैं। ये चेक इसलिए दे रहे हैं, कई बार सामान की उन्हें जरूरत है या नहीं है। खरीदने में कोई घटिया सामान ना आ जाए, इसलिए सरकार ने तय किया है कि दूल्हा-दुल्हन खुद अपनी पसंद का सामान खरीदें। उनकी जो जरूरत हो, उसे पूरी करें।