रिषी विहार में चली गोलियां, एक युवक जख्मी, मामले की जांच जारी

दो गुटों में जमकर इंट-पत्थर और गोलियां चली

रिषी विहार में चली गोलियां, एक युवक जख्मी, मामले की जांच जारी

अमृतसर - सदर थाने के अधीन पड़ते मजीठा रोड पर स्थित रिषी विहार में दो गुटों में जमकर इंट-पत्थर और गोलियां चली। घटना वीरवार देर रात की है। घटना में एक बुजुर्ग पत्थर लगने से जख्मी हुआ है। वहीं गोली लगने से बलदेव सिंह नाम का युवक भी जख्मी हुआ है। घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इंस्पेक्टर मोहित कुमार ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। फिलहाल तीन लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। ऋषि विहार में रहने वाले रत्न लाल ने बताया कि कुछ महीने पहले उनके दोहते और पोते में विवाद चल रहा था। वीरवार की देर रात उनके घर पर फोन आया और उनका पोता अपने कुछ साथियों को लेकर काली माता मंदिर के पास पहुंच गया। इस बारे में पता चला तो वह भी परिवार के साथ उसके पीछे पीछे चल पड़े। ऋषि विहार में रहने वाले रत्न लाल ने बताया कि उनका तीन-चार महीने पहले उनके पोते का झगड़ा कुछ लोगों के साथ हुआ था। देर रात उनके घर पर फोन आया और उनका पोता अपने एक-दो साथियों को लेकर काली माता मंदिर के पास पहुंच गया। पोते के अकेले जाते देख वह और परिवार के सदस्य भी पीछे चल दिए। वहां पहुंचे तो देखा कि वहां बीस -बाइस युवक पहले से खड़े थे। आरोपितों ने पोते को देखते ही उनपर इंट पत्थर चलाने शुरू कर दिए। जब विरोध किया तो आरोपित फरार हो गए। आरोपितों में एक युवक ने भागते हुए फायर किए जो वहां से निकल रहे बलदेव सिंह को जा लगी।