महंत श्री राम सुंदर दास जी का श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत

बैंड बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ लाल द्वारा मंदिर में पहुंचे महाराज, दिल्ली से आई भजन मंडली ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को किया निकाल

महंत श्री राम सुंदर दास जी का श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत
यमुनानगर। सतगुरु श्री बावा लाल दयाल जी महाराज श्रीध्यानपुर गद्दी के 15वें महंत श्री राम सुंदर दास जी महाराज का दो दिवसीय प्रवास आज सम्पन्न हो गया। महाराज इस दौरान जागधौली, श्रीलाल द्वारा मंदिर जगाधरी, हुड्डा सेक्टर 17 सहित कई स्थानों पर आयोजित धार्मिक समारोहों में शामिल हुए ।इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को दर्शन व आशीर्वाद दिया।
महाराज के आगमन को लेकर हनुमान गेट स्थित श्री लाल द्वारा मंदिर को खूब सजाया संवारा गया। बीती रात महाराज को श्रीलाल द्वारा मंदिर जगाधरी में बैंड बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ लाया गया। जगह-जगह आतिशबाजी की गई। इस दौरान श्रद्धालु नाच गाकर साथ चल रहे थे। जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर महाराज का स्वागत किया। बाद में महाराज मंदिर प्रांगण में विराजमान हुए और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। देर रात तक महाराज के दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान दिल्ली से आई श्री लाल जी  कीर्तन मंडली के सदस्यों ने अपने भजनों से बावा लाल जी का गुणगान किया। भजनों पर श्रद्धालु इतने मग्न हुए कि झूमने पर मजबूर हो गए। मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। आज सुबह महाराज मंदिर कमेटी जगाधरी के महासचिव नरेंद्र पुरी के निवास स्थान पर आयोजित समागम में शामिल हुए। यहां पर भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाराज को माथा टेककर आशीर्वाद लिया । महिला कीर्तन मंडली की सदस्यों ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया। इस दौरान भजन मंडली की सदस्यों ने मैं किन्नू किन्नू दसा बावा लाल ने मन्नू तारिया भजन गाया तो श्रद्धालु भावविभोर हो गये। विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भी इस दौरान महाराज जी को माथा टेककर आशीर्वाद लिया।
 कमेटी प्रधान कुलभूषण मेहता व  महासचिव नरेंद्र पुरी ने सफल आयोजन पर सेवादारों व श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि वह आगे भी इसी प्रकार अपना सहयोग देते रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला यमुनानगर में ऐसा पहला अवसर है जब दिल्ली से आई श्रीलाल जी कीर्तन मंडली के सदस्यों ने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया।
इस मौके पर प्रेमसागर पुरी, विनोद पुरी, चंचल पुरी, राजेश शास्त्री,कमेटी सदस्य एवं सेवादार सुरेंद्र मदान, सुरेंद्र विग, सतपाल, नरेश पुरी, राजेंद्र वोहरा, प्रकाश शास्त्री, मूलराज भारद्वाज, महेंद्र घई, राजेंद्र आनंद, पवन कुमार महेंद्रु, अशोक कुमार आनंद, सतपाल शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।