आईजीएमसी शिमला आए बुजुर्ग के पैसे चोरी

टेस्ट करवाने के लिए लाइन में खड़ा था मरीज, बदमाशों ने जेब से निकाले 19 हजार रुपए

आईजीएमसी शिमला आए बुजुर्ग के पैसे चोरी

शिमला- हिमाचल प्रदेश के सबसे बढ़े अस्पताल आईजीएमसी में चोरी हुई है। बुधवार को यहां इलाज करवाने आए मरीज की जेब से कुछ बदमाशों ने पैसे चोरी कर लिए। मरीज ब्लड टेस्ट करवाने के लिए लाइन में लगा था। इस दौरान चोरों ने मरीज की जेब से करीब 18 हजार 900 रुपए निकाल लिए। मंडी के करसोग के झुंगी गांव से इलाज करवाने आए नारद राम कृष्णा लैब के बाहर ब्लड टेस्ट के लिए लाइन में खड़े थे। उनकी जेब में करीब 20 हजार रुपए थे, जिसमें से उन्होंने करीब 1100 रुपए टेस्ट करवाने की फीस जमा की और 18900 रुपए अपनी कोट की जेब में रखे। जब वह ब्लड सैंपल देकर आए और अपना कोट चैक किया तो कोट से पैसे गायब थे। पैसे चोरी होने के बाद वह लैब में मौजूद कर्मचारियों के पास गए। इसके अलावा बाहर लाइन में खड़े लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी से कोई जानकारी नहीं मिली। शिकायतकर्ता नारद राम ने चोरी की शिकायत पुलिस चौकी लक्कड़ बाजार में दी है। पुलिस अब अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इसके अलावा कृष्णा लैब के कर्मचारियों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है।