गगनचुम्बी जयघोष से आदिशक्ति मां की प्रतिमाएं शक्ति कुंड में विसर्जित

इस दौरान माता रानी के जयघोष से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा

गगनचुम्बी जयघोष से आदिशक्ति मां की प्रतिमाएं शक्ति कुंड में विसर्जित

जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मां की जयघोष के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के साथ नव दिवसीय शारदीय नवरात्रि का समापन हो गया है। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि के पूरे नौ दिन मां दुर्गा के पूजन-अर्चन के पश्चात मंगलवार की देर रात जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने अहियापुर तिराहे पर नारियल फोडक़र शोभायात्रा को रवाना किया। उसके बाद शहरी क्षेत्र के लगभग 150 मां दुर्गा समितियों ने बहुत ही उल्लास एवं शांतिपूर्वक से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन आदि गंगा गोमती के पावन तट पर बनाये गये शक्ति कुण्ड में पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ आज दिन में नौ बजे तक किया गया। इस दौरान माता रानी के जयघोष से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा।

महासमिति के समस्त प्रबंधकारिणी के सदस्य हर चौराहे व मोड़ पर पूजन समितियों को प्रतिमा विसर्जन का मार्ग बताते रहे। जिला प्रशासन एवं पुलिस सुरक्षा के जवान हर मोड़ पर शांति व्यवस्था कायम रखने में लग रहे। क्षेत्राधिकारी नगर एवं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सहित तमाम लोग शक्ति कुण्ड में जल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में अथक प्रयास किये। महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना ने मां की प्रतिमा के अनुष्ठान के पश्चात विजयादशमी के दिन मां की समस्त प्रतिमाओं के विसर्जन यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला व पुलिस प्रशासन सहित नगर पालिका, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि के प्रति आभार जताया।

मेले का संचालन धवनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से समाजसेवी राजदेव यादव ने किया। विसर्जन यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में संरक्षक मण्डल के सदस्य इंद्रभान सिंह, विनोद जायसवाल, श्रीकान्त महेश्वरी, विंध्याचल सिंह एडवोकेट, संतोष सिंह, निखिलेश सिंह, अतुल मिश्रा, विशेष सदस्य राधेकृष्ण ओझा, मोती लाल यादव, शशांक सिंह रानू, अतुल प्रताप सिंह, नीरज सिंह, प्रबंधकारिणी के सदस्यगण मनीषदेव, शनि जायसवाल सहित तमाम लोगों का सहयोग रहा। अन्त में महासचिव राहुल पाठक ने जिला प्रशासन सहित समस्त पूजन समितियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।