इग्नू का 36वां दीक्षांत समारोह 03 अप्रैल को - क्षेत्रीय निदेशक

गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल द्वारा 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन क्षेत्रीय केंद्र करनाल के सेक्टर-12 स्थित भवन में किया जायेगा।

इग्नू का 36वां दीक्षांत समारोह 03 अप्रैल को - क्षेत्रीय निदेशक

सोनीपत। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू मुख्यालय मैदान गढ़ी नई दिल्ली में इग्नू का 36वां दीक्षांत समारोह 03 अप्रैल 2023 को आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भारत सरकार होंगी। समारोह में शिक्षा मंत्री, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार, धर्मेंद्र प्रधान इग्नू मुख्यालय में विशिष्ट अतिथि होंगे।

गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल द्वारा 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन क्षेत्रीय केंद्र करनाल के सेक्टर-12 स्थित भवन में किया जायेगा। कार्यक्रम में सचिव, हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड, पंचकूला डॉ राजेश गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत कुल 16291 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है और लगभग 2800 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल 150 और क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ के 100 से 120 विद्यार्थियों को डॉ राजेश गोयल के द्वारा डीग्री प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से इनविटेशन भेजा गया है केवल उन्ही विद्यर्थियीं को दीक्षांत समारोह में आना है, बाकी सभी विद्यार्थियों को डाक के द्वारा डिग्री भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण ज्ञान दर्शन चैनल, स्वयं प्रभा चैनल, दूरदर्शन चैनल और इग्नू के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर किया जायेगा