जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2023 के लिए अब 15 फरवरी तक कर सकते है आवेदन

जिला कुरुक्षेत्र के स्थायी निवासी व जिला कुरुक्षेत्र में स्थित सरकारी, मान्यता प्राप्त, विशेष शिक्षा योजना विद्यालय की कक्षा 5वीं में अध्ययनरत अभ्यर्थी ही प्रवेश के पात्र होंगे

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2023 के लिए अब 15 फरवरी तक कर सकते है आवेदन

कुरुक्षेत्र- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे है। इस चयन परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब इस परीक्षा के लिए 15 फरवरी 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। इस चयन परीक्षा-2023 का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट नवोदया.जीओवी.इन से ली जा सकती है। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य गुरप्रीत कौर ने दी है।

उन्होंने कहा कि सत्र 2022-23 में जिला कुरुक्षेत्र के स्थायी निवासी व जिला कुरुक्षेत्र में स्थित सरकारी, मान्यता प्राप्त, विशेष शिक्षा योजना विद्यालय की कक्षा 5वीं में अध्ययनरत अभ्यर्थी ही प्रवेश के पात्र होंगे। छात्र का जन्म 1 मई 2005 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य का होना चाहिए, अभ्यर्थी ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मान्यता प्राप्त, सरकारी विद्यालय, विशेष शिक्षा योजना विद्यालय से कक्षा 3, 4 व 5 में पूरे सत्र अध्ययन किया हो और वह उस कक्षा में उतीर्ण हो। अभ्यर्थी द्वारा केवल 2022-23 के शिक्षा सत्र में ही कक्षा 5 उतीर्ण की हुई होनी चाहिए।