नप में भ्रष्टाचार को लेकर विधानसभा सचिवालय के समक्ष आमरण-अनशन के लिए मांगी अनुमति

भ्रष्टाचार की जांच को लेकर एक माह से धरने पर बैठा है गुरलाल

नप में भ्रष्टाचार को लेकर विधानसभा सचिवालय के समक्ष आमरण-अनशन के लिए मांगी अनुमति

सिरसा : नगर परिषद में कथित तौर पर व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर धरना दे रहे समाजसेवी गुरलाल सिंह ने चंडीगढ़ में विधानसभा सचिवालय के समक्ष आमरण-अनशन की अनुमति को लेकर मंगलवार को हरियाणा विधानसभा स्पीकर को एक पत्र भेजा है। पत्र की प्रति महामहिम राज्यपाल, मुख्य सचिव हरियाणा सरकार व मंडलायुक्त हिसार को भी प्रेषित की गई है।

         गुरलाल सिंह ने बताया कि डीसी व डीएमसी सिरसा के नाक तले नगर परिषद, सिरसा के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों के साथ मिलकर कथित तौर पर किए गए करोड़ों रूपए के घोटालों के खिलाफ बीती 28 नवंबर से धरना दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध कथित जीरो टॉलरेंस नीति पर अग्रसर होकर प्रदेश से भ्रष्टाचार को नेस्तनाबूद करने को प्रतिबद्ध हरियाणा सरकार का ध्यान नगर परिषद, सिरसा के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक विकास एवं निर्माण कार्यों के नाम पर ठेकेदार एजेंसियों से मिलकर किए गए करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े व भ्रष्टाचार के गंभीर मामले की एसीबी हरियाणा से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर धरना लगाया हुआ है। धरने के लगभग एक माह के बाद भी उपायुक्त, सिरसा सहित जिला प्रशासन के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा उसकी कोई सुनवाई या सुध न लेकर भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।