भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने किया पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी का स्मरण

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने संपूर्ण देश को एक सूत्र में बांधने का जो संकल्प दिया था उस संकल्प को प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता आगे बढ़ा रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने किया पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी का स्मरण

भोपाल -  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनका स्मरण किया।

यहां स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने स्थित डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री श्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रदेश कार्यालय प्रांगण में स्थित डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना करके जयघोष किया था कि देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। भाजपा आज उनके बताए मार्ग पर काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली भारत का निर्माण कर रहे हैं। राज्य सरकार भी उनके विचारों को आगे बढ़ा रही है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने संपूर्ण देश को एक सूत्र में बांधने का जो संकल्प दिया था उस संकल्प को प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता आगे बढ़ा रहे हैं।