ताइपे को रौंदकर भारत का जोरदार आगाज

ताइपे को 18-0 से रौंदकर जूनियर एशिया कप 2023 में अपने अभियान का किया आगाज़

ताइपे को रौंदकर भारत का जोरदार आगाज

सलालाह (ओमान) : भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को पहले पूल-ए मैच में चीनी ताइपे को 18-0 से रौंदकर जूनियर एशिया कप 2023 में अपने अभियान का धमाकेदार आगाज़ किया। अरिजीत सिंह हुंदल (19वां, 19वां, 30वां, 59वां मिनट) ने भारत के लिये चार गोल दागे, जबकि अमनदीप (37वां, 38वां, 41वां मिनट) ने हैट्रिक बनाई। कप्तान उत्तम सिंह (10वां, 59वां मिनट), बॉबी सिंह धामी (11वां, 46वां मिनट) और चंदूरा बॉबी पूवन्ना (39वां, 54वां मिनट) ने दो-दो गोल किये, जबकि आदित्य अर्जुन लालगे (37वां मिनट), शारदा नंद तिवारी (11वां मिनट), अंगद बीर सिंह (37वां मिनट), आमिर अली (51वां मिनट), और रावत योगेम्बर (60वां मिनट) ने भी एक-एक गोल दागकर बहती गंगा में हाथ धोए। चीनी ताइपे के नेट में गोल की बरसात करने के बाद भारतीय टीम 25 मई को जापान का सामना करेगी। उत्तम सिंह की टीम का सामना 27 मई को पाकिस्तान से जबकि 28 मई को थाईलैंड से होगा।