सुपौल : लूट के मामले में चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

एक निजी कम्पनी के कर्मचारी से अपराधियों ने छत्तीस हजार रुपए से अधिक राशि लूट ली थी

सुपौल : लूट के मामले में चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

सुपौल : बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने रविवार को बताया कि सात जून को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 106 पर एक निजी कम्पनी के कर्मचारी से कुछ अपराधियों ने छत्तीस हजार रुपए से अधिक राशि लूट ली थी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर सभी चार आरोपियों की पहचान की गई और संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी। छापेमारी में सुशील कुमार शर्मा (मधेपुरा जिला), प्रभास कुमार गुप्ता, राजू मंडल और सूरज राज को गिरफ्तार किया ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुशील कुमार शर्मा के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद किया गय। बरामद की गई है । सुशील पर हत्या , आर्म्स एक्ट और बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अन्तर्गत मामले लंबित हैं। इसी प्रकार प्रभास कुमार मेहता पर लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर मामले में आठ मामले चल रहे हैं। अपराधकर्मी राजू मंडल के उपर लूट, चोरी, हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट के कुल सोलह मामले लंबित है।