समस्तीपुर में शराब माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में दो थानाध्यक्ष निलंबित

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब कारोबारी रामबाबू राय को कुछ अन्य लोगों से भी संरक्षण मिलने की खबर है, जिसकी भी जांच कराई जा रही है

समस्तीपुर में शराब माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में दो थानाध्यक्ष निलंबित

समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर जिले के चकमेहसी एवं कल्याणपुर थाना के थानाध्यक्ष को शराब माफियाओं को संरक्षण देने और उनके विरूद्ध कार्रवाई नही किए जाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का कुख्यात शराब कारोबारी रामबाबू राय चकमेहसी एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्र में शराब का रैकेट चलाता था लेकिन दोनों थाना में उसके विरुद्ध कोई मामला दर्ज नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (सदर) संजय कुमार पाण्डेय की जांच रिपोर्ट के आधार पर कल्याणपुर थाना के थानाध्यक्ष गौतम कुमार और चकमेहसी थानाध्यक्ष चन्द्रकिशोर टुडू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब कारोबारी रामबाबू राय को कुछ अन्य लोगों से भी संरक्षण मिलने की खबर है, जिसकी भी जांच कराई जा रही है।