जीवीएम की असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा त्यागी को मिला देश की संसद में हिस्सा लेने का मौका

जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही आकांक्षा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई भेंंट, नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन, देशभर से 25 प्रतिभागियों को मिला था आमंत्रण

जीवीएम की असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा त्यागी को मिला देश की संसद में हिस्सा लेने का मौका
जीवीएम की असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा त्यागी को मिला देश की संसद में हिस्सा लेने का मौका
जीवीएम की असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा त्यागी को मिला देश की संसद में हिस्सा लेने का मौका
सोनीपत। जीवीएम गल्र्ज कालेज की अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा त्यागी को नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के तहत देश की संसद में हिस्सा लेने का सुअवसर मिला। साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी विशेष मुलाकात करते हुए नेता जी सुभाषचंद्र बोस के जीवन, शिक्षा व संदश पर विस्तृत विचार-विमर्श का मौका भी मिला। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर संस्था के प्रधान डा. ओपी परूथी व प्राचार्या डा. रेनू भाटिया ने आकांक्षा को बधाई देते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वे भी इस प्रकार आगे बढऩे का प्रयास करें।
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला स्तर पर सुभाषचंद्र बोस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें आकांक्षा त्यागी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जिसके बाद उन्हें वर्चुअल रूप में आयोजित प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागिता का मौका मिला। राज्य स्तर पर भी आकांक्षा ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके उपरांत राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों की विडियो मंगवाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 25 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिनमें आकांक्षा को भी प्रमुखता से शामिल किया गया।
चयनित प्रतिभागियों को संसद में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया। आकांक्षा ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्हें लोकसभा के साथ राज्यसभा में भी हिस्सा लेने का अवसर मिला। साथ ही उन्हें पूरे दल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी विशेष भेंटवार्ता का अवसर मिला। आकांक्षा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने विस्तार से नेताजी की जीवनी को लेकर मंत्रणा की। इस दौरान आकांक्षा ने कहा कि नेताजी की लीडरशिप क्वालिटी अनुकरणीय रही है, जिनमें लोगों को अपने साथ जोडऩे का गजब का हुनर रहा।
आकांक्षा त्यागी ने कहा कि यह अविस्मरणीय अनुभव रहा, जिसके लिए वे प्रधानमंत्री सहित नेहरू युवा केंद्र की सदैव आभारी रहेंगी। साथ ही उन्होंने अपने कालेज प्रशासन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जीवीएम के अंग्रेजी विभाग की सभी प्राध्यापिकाओं ने आकांक्षा को बधाई दी। विशेष रूप से कमलेश चोपड़ा ने कहा कि आकांक्षा बहुत ही प्रतिभाशाली प्राध्यापिका है, जो हमेशा कुछ सीखने और नया करने को लालायित रहती है। नि:संदेह वे इस आयोजन की हिस्सेदारी की हकदार थी।