अवैध रूप से कीटनाशक, खाद रखने पर व्यापारी के विरुद्ध मामला

एक व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज किया

अवैध रूप से कीटनाशक, खाद रखने पर व्यापारी के विरुद्ध मामला

चंडीगड- पंजाब की बठिंडा पुलिस ने अनधिकृत तौर पर कीटनाशक दवाएँ और खाद रखने के आरोप में एक व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राज्य के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज यहां बताया कि गत दिनों संयुक्त कृषि निदेशक की ओर से बठिंडा की तीन टीमों ने कीटनाशक दवाओं की कम्पनियों के 15 गोदामों की जांच की थी। इस दौरान एक सिवियां रोड स्थित केसी कम्पलेक्स के गोदाम में अनधिकृत तौर पर कीटनाशक दवाएँ और खाद रखने पर व्यापारी पंकज के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि व्यापारी इस संबंध में कोई भी दस्तावेज़ नहीं दिखा पाया। गोदाम से बरामद कीटनाशक दवाओं के आठ और खाद के चार सैम्पल जांच के लिये भेजे गये हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को गैर मानकीकृत और अनधिकृत तौर पर कीटनाशक दवाएं और खाद आदि बेचने के मामले में किसी भी व्यक्ति, व्यापारी या कम्पनी को बक्शा नहीं जायेगा।