विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

कहा : 7 जनवरी को पबनावा में मनाया जाएगा किसानों का शहादत दिवस

विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

कैथल : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक किसान भवन पूंडरी में आयोजित हुई, जिसमें किसानों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बैठक की अध्यक्षता करतार सिंह पाई ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से अजीत सिंह हाबड़ी राष्ट्रीय सलाहकार भाकियू, भूराराम पबनावा प्रदेश महासचिव, होशियार गिल प्योदा, बलवान पाई आदि उपस्थित रहे। किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू नेताओं ने कहा कि 7 जनवरी को मामचंद पबनावा व लखपत चुहड़ माजरा का शहीदी दिवस गांव पबनावा में मनाया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान और मजदूर भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि कैथल जिला की ऋण सोसाइटियों में सरकार के आदेश न होने के बावजूद भी ब्याज वसूला जा रहा है, जिसकी भाकियू कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि भाकियू मांग करती है कि ब्याज लेना तुरंत बंद किया जाए नहीं तो किसान पैक्स  समितियों के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी और यदि उसके बावजूद भी अधिकारी नहीं बाज आए तो उच्च अधिकारियों के दफ्तर के सामने स्थाई धरना शुरू किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि सभी सोसाइटियों में यूरिया खाद भेजा जाए, बिजली का घरेलू बिल हर महीने भरवाया जाए, जिन उपभोक्ताओं के बिल ज्यादा आ रहे हैं, उनको दुरुस्त किया जाए और खेत के कनेक्शन जिनके लिए 30 हजार रुपए किसानो से भरवाए गए हैं, उनको जल्द कनेक्शन जारी किए जाएं।इस मौके पर प्रधान सुभाष चंद, राजेश पुंडरी, राजीव आर्य ढांड, गुरबख्श सिंह हाबड़ी, पवन कुमार हाबड़ी, जय किशन पबनावा, किताब सिंह कैथल, मांगेराम खेड़ी, पाला राम संगरौली आदि किसान मौजूद रहे।