जम्मू-कश्मीर : बडगाम में निकाली गई तिरंगा रैली

बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग, मनोज सिन्हा ने दिया बड़ा बयान

जम्मू-कश्मीर : बडगाम में निकाली गई तिरंगा रैली

बडग़ाम : भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में तिरंगा रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें खिलाडिय़ों, एनजीओ स्वयंसेवकों और सुरक्षा कर्मियों सहित सभी क्षेत्रों के लोग शामिल थे। बडगाम स्टेडियम से पुराने बस स्टैंड तक जुलूस निकालते समय प्रतिभागियों ने तिरंगा भी लहराया। तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बयान दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि श्रीनगर में तिरंगा रैली में भारी भागीदारी उन लोगों के लिए एक बड़ा जवाब है जिन्होंने एक बार दावा किया था कि अगर अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया गया तो कोई भी तिरंगा नहीं उठाएगा।

बॉटनिकल गार्डन से तिरंगा रैली का नेतृत्व करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, ‘आज हर हाथ में तिरंगा और रैली में जबरदस्त उत्साह, हर कश्मीरी इसके लिए तरस रहा था। आज रैली में भारी भागीदारी उन लोगों के लिए एक बड़ा जवाब है जिन्होंने एक बार दावा किया था कि घाटी में कोई भी तिरंगे को नहीं उठाएगा।’ वहीं जिलाधिकारी अक्षय लाब्रू ने तिरंगा रैली के बारे में बात करते हुए कहा, हमें वास्तव में लोगों की संख्या में कटौती करनी पड़ी क्योंकि भारी भीड़ जुट रही थी और सडक़ों पर जगह सीमितथी। तिरंगा रैली के दौरान पूरे बडगाम शहर में जय हिंद के नारे सुने जा सकते थे।’ बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अगस्त को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आग्रह किया था। उन्होंने लोगों से कहा था कि तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है।