ओडिशा एसटीएफ ने तेन्दुऐं, हिरण की खालें बरामद की, एक गिरफ्तार

इस दौरान पुजिलाडु गांव के निवासी खगेश्वर पुटेल (56) को गिरफ्तार किया

ओडिशा एसटीएफ ने तेन्दुऐं, हिरण की खालें बरामद की, एक गिरफ्तार

भुवनेश्वर : ओडिशा अपराध शाखा की विशेष टास्क बल (एसटीएफ) टीम ने कालाहांडी जिले से एक वन्यजीव अपराधी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से तीन तेंदुए एवं तीन हिरण की खालें तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। एसटीएफ सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एसटीएफ सूत्रों ने बताया उनकी टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर शुक्रवार शाम को कालाहांडी जिले के एम रामपुर थाना क्षेत्राधिकार के तहत एम रामपुर-नरला, राज्य राजमार्ग 6 ए पर श्रीपाली छका में छापेमारी की। इस दौरान पुजिलाडु गांव के निवासी खगेश्वर पुटेल (56) को गिरफ्तार किया और उसके पास से तीन तेंदुए की खाल और तीन हिरण की खाल समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।

एसटीएफ सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी को जेएमएफसी, एम रामपुर की अदालत में भेजा जाएगा। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं एवं वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई खालों को जैविक जांच के लिए देहरादून डब्ल्यूआईआई के निदेशक के पास भेजा जाएगा।