नैतिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में देशभक्ति की भावना भी पैदा करे : ओमप्रकाश

2022 में जन्मी कन्याओं की माताओं को किया गया सम्मानित

नैतिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में देशभक्ति की भावना भी पैदा करे : ओमप्रकाश
नैतिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में देशभक्ति की भावना भी पैदा करे : ओमप्रकाश

बाबैन- देश का 74 वां गणतंत्र दिवस राजकीय उच्च विद्यालय रामसरन माजरा में ग्राम पंचायत रामसरन माजरा के सहयोग से धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने पंचायत सदस्यों व अध्यापकों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाया व देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर 2022 में जन्मी कन्याओं की माताओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश सैनी ने कहा कि बच्चें को चाहिए की वे राष्ट्रभक्ति की भावना को अपने अंदर कुट-कुट कर भरे। उन्होंने कहा कि बच्चों को राष्ट्र भक्तों के जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों में नैतिक शिक्षा के साथ-साथ देशभक्ति की भावना भी होनी चाहिए तभी हम देशद्रोही ताकतों का मुकाबला करने में सक्षम होंगे।

उन्होंने अध्यापकों को आह्वान किया कि वे बच्चों के मन में देशभक्ति की भावना पैदा करने में अपना रचनात्मक सहयोग करे। इस अवसर पर मुख्याध्यापक जसपाल ङ्क्षसह, रामकुमार, सुरेश कश्यप, सुरेश सैनी, ग्राम पंचायत के पंच, अध्यापक एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।