इस दिन महिलाओं के बैंक खाते में आ जाएगी 1000 रुपये की पहली किस्त

‘लाडली बहना योजना’ के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 5 मार्च से आरम्भ होगी

इस दिन महिलाओं के बैंक खाते में आ जाएगी 1000 रुपये की पहली किस्त

भोपाल - मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार की लाडली बहना योजनाके तहत वित्तीय सहायता की पहली किस्त 10 जून से पात्र महिलाओं के बैंक एकाउंट्स में जमा की जाएगी। लाडली बहना योजनाके तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 5 मार्च से आरम्भ होगी तथा तहकीकात के पश्चात् पात्र लाभार्थियों को 10 जून से 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता मिलनी आरम्भ हो जाएगी।  शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के माहिदपुर में विकास यात्राके चलते एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। सीएम ने यह भी कहा कि वृद्ध महिलाओं को दी जाने वाली 600 रुपये की मासिक पेंशन को भी बढ़ाकर 1,000 रुपये किया जाएगा। इसके साथ ही मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए अंग्रेजी भाषा पर कम पकड़ रखने वाले सरकारी विद्यालयों के छात्रों की एक अलग मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

लाडली बहना योजनासे प्रदेश की तकरीबन एक करोड़ महिलाओं को फायदा मिलने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस योजना से सरकार पर प्रति माह 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पडऩे की उम्मीद है। मुख्यमंत्री चौहान ने महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1123 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। इस मौके पर एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बोला कि मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में 22 क्लस्टर स्वीकृत किए हैं, जिनमें अब तक कुल 5,300 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।