पंजाब में बीफ पकाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

केहरवाली में छापा मारा और पकाया जा रहा बीफ बरामद किया

पंजाब में बीफ पकाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

होशियारपुर - पंजाब में होशियारपुर जिले के दसूया क्षेत्र के केहरवाली गांव में बीफ पकाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बलबीर सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सबरूल, उसके पिता अकीमुद्दीन और टांडा के तालिब को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी केहरवाली में रहते हैं। उन्होंने बताया कि द ग्रेट राजीव दीक्षित गोशाला सोसाइटी के अध्यक्ष अरुण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने केहरवाली में छापा मारा और पकाया जा रहा बीफ बरामद किया। बीफ का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पंजाब गोवध निषेध अधिनियम, 1955 की धारा 8 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।