मध्य प्रदेश कूनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में छोड़ा गया चौथा चीता, पर्यटक पा सकेंगे झलक

पशु चिकित्सकों की एक टीम ने केएनपी में सभी 15 जीवित चीतों (सात नर, सात मादा और एक शावक) कोस्वास्थ्य मापदंडों की निगरानी के लिए

मध्य प्रदेश  कूनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में छोड़ा गया चौथा चीता, पर्यटक पा सकेंगे झलक

मध्य प्रदेश :  श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में बृहस्पतिवार को एक और अफ्रीकी चीते को बाड़े से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही जंगल में छोड़े गए चीतों कीसंख्या चार हो गई है और पर्यटकों को उनके यहां लाए जाने के एक वर्ष से अधिक समय बाद उनकीझलक देखने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पिछले साल सितंबर में नामीबिया से लाए गए नर चीता पवन को केएनपी के नयागांव क्षेत्र में छोड़ा गया है, जो पीपलबावड़ी पर्यटन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

 

अधिकारी ने कहा कि अब केएनपी आने वाले पर्यटक पवन और पहले जंगल में छोड़े गए तीन अन्य चीतों की झलक पा सकते हैं। इससे पहले, पशु चिकित्सकों की एक टीम ने केएनपी में सभी 15 जीवित चीतों (सात नर, सात मादा और एक शावक) कोस्वास्थ्य मापदंडों की निगरानी के लिए इस साल अगस्त से बोमा (बाड़ों) में रखा था। विभिन्न कारणों से अब तक छह वयस्क चीतों और तीन शावकों की मौत हो चुकी है।